ETV Bharat / state

लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस - murder of watchman in laksar

कोतवाली लक्सर (kotwali laksar) क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में एक स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या (chokidari murder in laksar) से सनसनी फैल गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 1:38 PM IST

लक्सर: कोतवाली लक्सर (kotwali laksar) क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में एक स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या (chokidari murder in laksar) से सनसनी फैल गई. चौकीदार का नाम मुकेश है, जो मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है. मुकेश कई सालों से लक्सर में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में रह रहा था. सोमवार को दुकान में ही उसका शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने ही चौकीदार की हत्या (murder of watchman in laksar) की होगी.

दरअसल, आज सुबह दस बजे दुकान मालिक विनोद ने अपनी दुकान का शटर उठाया तो चौकीदार का शव देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दुकान में अलमारी के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा है.
पढ़ें-दो दिन पहले 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, SSP की फटकार के बाद पुलिस ने अब लिखा मुकदमा

आशंका है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चौकीदार की हत्या की गई होगी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. चौकीदार का नाम मुकेश है, जो मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है. मुकेश कई सालों से लक्सर में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में रह रहा था.

लक्सर: कोतवाली लक्सर (kotwali laksar) क्षेत्र स्थित हरे कृष्ण मंदिर वाली गली में एक स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या (chokidari murder in laksar) से सनसनी फैल गई. चौकीदार का नाम मुकेश है, जो मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है. मुकेश कई सालों से लक्सर में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में रह रहा था. सोमवार को दुकान में ही उसका शव बरामद हुआ. आशंका जताई जा रही है चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों ने ही चौकीदार की हत्या (murder of watchman in laksar) की होगी.

दरअसल, आज सुबह दस बजे दुकान मालिक विनोद ने अपनी दुकान का शटर उठाया तो चौकीदार का शव देखकर उसके होश उड़ गए. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह (Haridwar SP Dehat Swapna Kishore Singh) ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दुकान में अलमारी के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान भी अस्त-व्यस्त पड़ा है.
पढ़ें-दो दिन पहले 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, SSP की फटकार के बाद पुलिस ने अब लिखा मुकदमा

आशंका है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान चौकीदार की हत्या की गई होगी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. चौकीदार का नाम मुकेश है, जो मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है. मुकेश कई सालों से लक्सर में स्क्रैप कारोबारी की दुकान में रह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.