हरिद्वार: आज जूना अखाड़ा की धर्मध्वजा स्थापित हो गई. बीते दिनों जिस किन्नर अखाड़े को लेकर जूना अखाड़ा में विवाद चल रहा था, उसका भी पटाक्षेप हो गया. आज हरिद्वार के बिरला घाट पर जूना अखाड़ा और किन्नर अखाड़ा की धर्म ध्वजा स्थापित होने के दौरान सबकी नजरें किन्नर अखाड़े पर थी.
किन्नर समाज के लोग बनेंगे महामंडलेश्वर
इस कुंभ में किन्नर अखाड़े में लगभग 11 से अधिक किन्नर समाज के लोग महामंडलेश्वर के पद पर सुशोभित होंगे. उन्हीं में से एक है छोटी बेगम. छोटी बेगम सालों से किन्नर समाज का हिस्सा रही हैं, लेकिन अब वह चाहती हैं कि वह समाज में रहकर हिंदू धर्म की रक्षा करें. खास बात यह है कि छोटी बेगम अब तक इस्लाम धर्म के मुताबिक कार्य करती थी, लेकिन उनका कहना है किन्नर समाज की प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से इतनी प्रभावित हुई कि ना केवल उन्होंने अपना धर्म पीछे छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया, बल्कि अब वह कल्याणी नाम से पहचानी जाती है. छोटी बेगम उर्फ कल्याणी इस कुंभ में महामंडलेश्वर पद पर आसीन होगी.
ये भी पढ़ें: एसओपी से घबराएं नहीं व्यापारी, सरकार उनके साथ- सीएम त्रिवेंद्र
जूना अखाड़ा की छावनी में प्रवेश
गले में भारी-भरकम आभूषण माथे पर बड़ा सा तिलक हाथों में सोने और नग नगीनों से जुड़े कंगन पहनकर उन्होंने आज जूना अखाड़ा की छावनी में प्रवेश किया. कल्याणी कहती है कि जब उन्होंने इस धर्म को अपनाने के लिए पहला कदम रखा तो समाज ने तरह-तरह की बातें की, लेकिन वह चाहती हैं कि समाज में रहकर हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करें. उन्होंने कहा कि वह अंतिम समय तक महामंडलेश्वर बनके भगवान की आराधना और हिंदू धर्म की रक्षा करना चाहती हैं.
मोहिनी गिरी किन्नर बनेगी महामंडलेश्वर
इसी तरह से मोहिनी गिरी किन्नर अखाड़ा में इस बार महामंडलेश्वर बनने जा रही है. उनका कहना है कि वह दिल्ली से हैं और गुरु का जैसा आदेश हुआ, उसका पालन करते हुए किन्नर समाज के साथ जुड़कर ही आगे धर्म का कार्य करेगी.
ऐसा नहीं है कि किन्नर अखाड़ा में सिर्फ किन्नर ही महामंडलेश्वर या शामिल होने वाले संत होते हैं, बल्कि अब इस अखाड़े से महिला वर्ग भी जुड़ रही है. दिल्ली की रहने वाली रामेश्वरी नंदगिरी भी इस अखाड़े के साथ जुड़ गई हैं. इस बार वह महामंडलेश्वर पद पर आसीन होंगी. उनका कहना है कि वह इस अखाड़े से इसलिए जुड़ी है, क्योंकि अखाड़े में रहकर वह सभी ना केवल सिंगार कर सकती हैं, बल्कि परिवार के साथ रह करके भी भगवान की आराधना और हिंदू धर्म की अलख जगा सकती है.
'महामंडलेश्वर संतो के विचार बेहद अलग'
उन्होंने कहा कि वह किसी और अखाड़े में भी शामिल हो सकती थी, लेकिन किन्नर समाज से आने वाली महामंडलेश्वर संतो के विचार बेहद अलग होते हैं. लिहाजा, उन्होंने इस बार अपने परिवार से सलाह मशवरा करके ही इस अखाड़े में शामिल होने का मन बनाया है.