ETV Bharat / state

पटवारी पेपर लीक केस में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, दांव पर 40 अभ्यर्थियों का भविष्य - उत्तराखंड एसटीएफ की तहरीर

उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 60 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें 20 मुख्य आरोपी हैं, जिसमें संजीव चतुर्वेदी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल किया गया है.

Patwari Paper Leak
पटवारी पेपर लीक
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 8:47 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा 40 अभ्यर्थियों को कानूनी नोटिस थमाया है, लेकिन अब एसआईटी ने सभी 60 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है.

गौर हो कि पटवारी/लेखपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बीती 12 जनवरी 2023 को उत्तराखंड एसटीएफ की तहरीर पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 7 आरोपियों को नामजद किया गया था. इसके बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ते गई, वैसे-वैसे आरोपी भी गिरफ्तार होते गए.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम ने जांच के दौरान परीक्षा की तैयारी के लिए इस्तेमाल जगह और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, प्रिंटर एवं उनकी खरीदारी से संबंधित वीडियो फुटेज खंगाले. साथ ही मोबाइल फोन समेत अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चेक, शैक्षिक प्रमाण पत्र और लाखों की नगदी भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंः JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

अजय सिंह के मुताबिक, आज पटवारी पेपर लीक मामले में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है. पटवारी पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संख्या 20 हो गई है तो वहीं छात्र जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनकी संख्या 40 है. उन्होंने कहा कि पूरे गिरोह पर नजर रखी जा रहा है. अभी भी पटवारी पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई लगातार जारी है, जिसमें किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है.

पेपर लीक करने वाले 20 आरोपी-

  1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग, यूकेपीएससी
  2. रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी
  3. सोनू उर्फ खड़कू, निवासी- सहारनपुर
  4. दीपक, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  5. सौरभ प्रजापति, निवासी- ज्वालापुर, हरिद्वार
  6. सुरेश उर्फ मंतो, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  7. धर्मेंद्र, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार
  8. देवी सिंह, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  9. मनीष, निवासी- गणेशपुर, रुड़की
  10. प्रमोद, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  11. राजपाल, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  12. संजीव दूबे, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  13. अभयराम, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  14. अनुराग पाण्डेय, निवासी- बलिया, उत्तर प्रदेश
  15. डेविड, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  16. सुधीर, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  17. सतवीर
  18. अंकुश, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  19. संजय धारीवाल, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  20. रामकुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार

इन छात्रों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट

  1. संदीप कुमार, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  2. अमित, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  3. मीनू, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  4. अनुराधा, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  5. निशा, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  6. कु. डिंपल, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  7. नितेश, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  8. अमित कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
  9. राहुल, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  10. सचिन, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  11. नितिन कुमार, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  12. चांदवीर, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  13. अजय कुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  14. पार्थ चौधरी, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  15. शाहरुख, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  16. विपिन, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  17. मनोज वर्मा, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  18. विशाल कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
  19. अर्जुन कुमार, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  20. राजकुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  21. अजय कुमार, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  22. आदित्य परमा, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  23. चन्द्र शेखर निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  24. दीपक कुमार, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  25. सौरव सैनी, निवासी- कलियर, हरिद्वार
  26. कमलेश जोशी, निवासी- लोहाघाट, चंपावत
  27. विनित कुमार, निवासी- भगवानपुर, हरिद्वार
  28. अंकित, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  29. सोबित कुमार, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  30. दीपक कुमार, निवासी- भगवानपुर, हरिद्वार
  31. राहुल सैनी, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  32. दीपक कश्यप, निवासी- गंगनहर, हरिद्वार
  33. सूरज लोधी, निवासी- डोईवाला, देहरादून
  34. जोनी सिंह बकरवाल, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  35. पोन्टू, निवासी- बहादराबाद, हरिद्वार
  36. अजय कुमार, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  37. पंकज कुमार, निवासी- मंगलौर हरिद्वार
  38. नीरज कुमार, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  39. विक्की कुमार,निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  40. अंकुश, निवासी- मगंलौर, हरिद्वार

हरिद्वारः उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है. पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी अभी तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा 40 अभ्यर्थियों को कानूनी नोटिस थमाया है, लेकिन अब एसआईटी ने सभी 60 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है. जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है.

गौर हो कि पटवारी/लेखपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बीती 12 जनवरी 2023 को उत्तराखंड एसटीएफ की तहरीर पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसके तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 7 आरोपियों को नामजद किया गया था. इसके बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ते गई, वैसे-वैसे आरोपी भी गिरफ्तार होते गए.

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी की टीम ने जांच के दौरान परीक्षा की तैयारी के लिए इस्तेमाल जगह और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, प्रिंटर एवं उनकी खरीदारी से संबंधित वीडियो फुटेज खंगाले. साथ ही मोबाइल फोन समेत अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चेक, शैक्षिक प्रमाण पत्र और लाखों की नगदी भी बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंः JE/AE पेपर लीक मामले में SIT ने पूर्व बीजेपी नेता को दबोचा, नारसन से संजय धारीवाल गिरफ्तार, ₹4.25 लाख और दो ब्लैंक चेक भी बरामद

अजय सिंह के मुताबिक, आज पटवारी पेपर लीक मामले में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है. पटवारी पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संख्या 20 हो गई है तो वहीं छात्र जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनकी संख्या 40 है. उन्होंने कहा कि पूरे गिरोह पर नजर रखी जा रहा है. अभी भी पटवारी पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई लगातार जारी है, जिसमें किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है.

पेपर लीक करने वाले 20 आरोपी-

  1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग, यूकेपीएससी
  2. रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी
  3. सोनू उर्फ खड़कू, निवासी- सहारनपुर
  4. दीपक, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  5. सौरभ प्रजापति, निवासी- ज्वालापुर, हरिद्वार
  6. सुरेश उर्फ मंतो, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  7. धर्मेंद्र, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार
  8. देवी सिंह, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  9. मनीष, निवासी- गणेशपुर, रुड़की
  10. प्रमोद, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  11. राजपाल, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  12. संजीव दूबे, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  13. अभयराम, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  14. अनुराग पाण्डेय, निवासी- बलिया, उत्तर प्रदेश
  15. डेविड, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  16. सुधीर, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  17. सतवीर
  18. अंकुश, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  19. संजय धारीवाल, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  20. रामकुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार

इन छात्रों के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट

  1. संदीप कुमार, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  2. अमित, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  3. मीनू, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  4. अनुराधा, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  5. निशा, निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
  6. कु. डिंपल, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  7. नितेश, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  8. अमित कुमार निवासी पथरी, हरिद्वार
  9. राहुल, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  10. सचिन, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  11. नितिन कुमार, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  12. चांदवीर, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  13. अजय कुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  14. पार्थ चौधरी, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  15. शाहरुख, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  16. विपिन, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  17. मनोज वर्मा, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  18. विशाल कुमार निवासी खानपुर, हरिद्वार
  19. अर्जुन कुमार, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  20. राजकुमार, निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  21. अजय कुमार, निवासी- मंगलौर, हरिद्वार
  22. आदित्य परमा, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  23. चन्द्र शेखर निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  24. दीपक कुमार, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  25. सौरव सैनी, निवासी- कलियर, हरिद्वार
  26. कमलेश जोशी, निवासी- लोहाघाट, चंपावत
  27. विनित कुमार, निवासी- भगवानपुर, हरिद्वार
  28. अंकित, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  29. सोबित कुमार, निवासी- झबरेड़ा, हरिद्वार
  30. दीपक कुमार, निवासी- भगवानपुर, हरिद्वार
  31. राहुल सैनी, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  32. दीपक कश्यप, निवासी- गंगनहर, हरिद्वार
  33. सूरज लोधी, निवासी- डोईवाला, देहरादून
  34. जोनी सिंह बकरवाल, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  35. पोन्टू, निवासी- बहादराबाद, हरिद्वार
  36. अजय कुमार, निवासी- पथरी, हरिद्वार
  37. पंकज कुमार, निवासी- मंगलौर हरिद्वार
  38. नीरज कुमार, निवासी- खानपुर, हरिद्वार
  39. विक्की कुमार,निवासी- लक्सर, हरिद्वार
  40. अंकुश, निवासी- मगंलौर, हरिद्वार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.