लक्सरः खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच घमासान जारी है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. बीजेपी के इन दोनों विधायकों के बीच पिछले कुछ समय से तकरार चल रही है. वहीं, अब चैंपियन समर्थकों ने भी झबरेड़ा विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
शुक्रवार को चैंपियन समर्थक पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह आजाद ने विधायक कर्णवाल पर फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मांग की है कि प्रशासन विधायक झबरेड़़ा का जाति प्रमाण-पत्र निरस्त कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करें. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर वे नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
बता दें कि लक्सर के गोवर्धनपुर से दो बार जिला पंचायत सदस्य रहे हैं. उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि रुड़की तहसील प्रशासन ने 2005 में कर्णवाल को सुसाड़ी खुर्द गांव का निवासी मानकर उनका अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र बनाया था.
यह भी पढ़ेंःबुजुर्ग को बचाने के चक्कर में खुद डूबा युवक, मौत
वहीं, बाद में जांच में पता चला कि कर्णवाल यूपी के स्थायी निवासी हैं. सुसाड़ी में तो उनका ससुराल है. जबकि, जांच के बाद डीएम रुड़की ने स्थायी निवास की गलत रिपोर्ट लगाने वाले लेखपाल को निलंबित कर उनकी चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी.
पप्पू सिंह आजाद का आरोप है कि प्रशासन ने इस मामले में कर्णवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को पत्र भेजकर कर्णवाल का अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र निरस्त करने तथा उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है. उनका कहना है कि वह इस मामले में15 दिन में कार्रवाई न होने पर वे नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.