रुड़की: शहर में एक बार फिर कच्छा-बनियान धारी गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है, जो लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. गिरोह के सक्रिय होने का नया मामला मंगलौंर थाना क्षेत्र में सामने आया है. इस गिरोह ने मन्नाखेड़ी, बरमपुर जट्ट व नगला सलारू गांव के ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया है.
जानकारी के मुताबित कच्छा-बनियान धारी गिरोह ने मगंलवार देर रात तीन अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया. पहला मामला मन्नाखेड़ी का है, जहां गिरोह ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया था. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पढ़ें- सूरज मर्डर केस: पुलिस के हाथ लगे कुछ और सुराग, मामले के खुलासे को लेकर बढ़ रहा दबाव
वहीं दूसरा मामला बरमपुर जट्ट का है. यहां इस गिरोह के सदस्यों ने 25 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही सलारू गांव में भी इसी गिरोह ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इन तीनों वारदातों के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, ग्रामीणों में गुस्सा भी है, क्योंकि उनका कहना है कि इन घटनाओं के बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम (100) को फोन किया था, लेकिन घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
पढ़ें- सूरज मर्डर केस: पुलिस के हाथ लगे कुछ और सुराग, मामले के खुलासे को लेकर बढ़ रहा दबाव
इस मामले में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि घटना देर रात की है. तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है. पिछले 8 साल से ऐसे अपराधियों की सूची तैयार की गई है. इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस की कई टीम लगाई गई है. घटना रंजिश या लूट के इरादे से तो नहीं की गई पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा.