ETV Bharat / state

होटल कारोबारी पर हुए हमले के आरोपी नहीं लगे पुलिस के हाथ, सीसीटीवी के भरोसे जांच - हरिद्वार अपराध समाचार

23 दिसंबर को हरिद्वार के होटल कारोबारी और उनके रिश्तेदार पर जानलेवा हमला हुआ था. पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हमले का मुख्य आरोपी अभिषेक राणा और उसके साथी फरार हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की शिनाख्त कर रही है.

Haridwar crime news
हरिद्वार अपराध समाचार
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:15 AM IST

हरिद्वार: होटल कारोबारी और उसके जीजा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. लेकिन अभी आरोपी हाथ नहीं लग पाए हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल कारोबारी का दिल्ली अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.

23 दिसंबर को हुआ था हमला: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हत्या के प्रयास में नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी भी फरार चल रहे सभी आरोपी लगातार पुलिस को गच्चा देने में लगे हुए हैं. बीते 23 ‌दिसंबर को होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा में घुसकर अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने अपने 7-8 साथियों के साथ संचालक हेमंत कुमार बडगोती और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला किया था. लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी भाग निकले थे. हेमंत दिल्ली अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी है.

पुलिस ने मुकदमे में आरोपी अभिषेक राणा और आठ अज्ञात को शामिल कर धारा 307, 147, 325, 352 की बढ़ोत्तरी कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार हैं. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सभी को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस की दो टीमों को फरार चल रहे हमलावरों की तलाश में लगाया गया है. लेकिन दी गई दबिश के दौरान कोई भी आरोपी घर पर नहीं मिल रहा है. सभी घर से फरार बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिफ्तार कर लिया जाएगा.

कार में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज: उत्तरी हरिद्वार में शराब के नशे में कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुए कार में तोड़फोड़ कर डाली. बैटरी, स्टैपनी आदि सामान चोरी कर लिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार मुद्गल निवासी विजय धाम सत्यम विहार ने शिकायत दी कि 20 दिसंबर को कॉलोनी के बाहर कार खड़ी हुई थी. जिससे नई बैटरी, स्टैपनी, रबड़, लाइटों का सेट आदि चोरी कर गाड़ी का बोनट, शीशा तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की में मंदिर के विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक हिरासत में, समर्थन में उतरे संत

इसके बाद कार में बैठकर शराब का सेवन किया गया. गाड़ी के अंदर से शराब की खाली बोतल, गिलास आदि भी मिले. तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी. पीड़ित का आरोप है कि 20 दिसंबर की घटना की तहरीर कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तभी दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अब जाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द उत्पात मचाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: होटल कारोबारी और उसके जीजा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. लेकिन अभी आरोपी हाथ नहीं लग पाए हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल कारोबारी का दिल्ली अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी है.

23 दिसंबर को हुआ था हमला: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी हत्या के प्रयास में नामजद आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी भी फरार चल रहे सभी आरोपी लगातार पुलिस को गच्चा देने में लगे हुए हैं. बीते 23 ‌दिसंबर को होटल शिवमूर्ति ग्रांड देवपुरा में घुसकर अभिषेक राणा निवासी ब्रह्मपुरी ने अपने 7-8 साथियों के साथ संचालक हेमंत कुमार बडगोती और उसके जीजा चेतन मान पर जानलेवा हमला किया था. लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर आरोपी भाग निकले थे. हेमंत दिल्ली अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बनी है.

पुलिस ने मुकदमे में आरोपी अभिषेक राणा और आठ अज्ञात को शामिल कर धारा 307, 147, 325, 352 की बढ़ोत्तरी कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार हैं. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से सभी को चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस की दो टीमों को फरार चल रहे हमलावरों की तलाश में लगाया गया है. लेकिन दी गई दबिश के दौरान कोई भी आरोपी घर पर नहीं मिल रहा है. सभी घर से फरार बताए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिफ्तार कर लिया जाएगा.

कार में तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज: उत्तरी हरिद्वार में शराब के नशे में कुछ लोगों ने उत्पात मचाते हुए कार में तोड़फोड़ कर डाली. बैटरी, स्टैपनी आदि सामान चोरी कर लिया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार मुद्गल निवासी विजय धाम सत्यम विहार ने शिकायत दी कि 20 दिसंबर को कॉलोनी के बाहर कार खड़ी हुई थी. जिससे नई बैटरी, स्टैपनी, रबड़, लाइटों का सेट आदि चोरी कर गाड़ी का बोनट, शीशा तोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: रुड़की में मंदिर के विवाद में भिड़े दो पक्ष, एक हिरासत में, समर्थन में उतरे संत

इसके बाद कार में बैठकर शराब का सेवन किया गया. गाड़ी के अंदर से शराब की खाली बोतल, गिलास आदि भी मिले. तत्काल ही इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी. पीड़ित का आरोप है कि 20 दिसंबर की घटना की तहरीर कोतवाली हरिद्वार पुलिस को तभी दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने अब जाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द उत्पात मचाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.