रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को मकतुलपुरी निवासी सुशील कश्यप की ओर से तहरीर दी गई है. तहरीर में बताया गया कि वह अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनके साथ पहले भी मारपीट कर चुका है.
पढ़ें- कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: नलवा लैब के संचालक ने साधी चुप्पी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मारपीट के दौरान उनका मोबाइल भी टूट गया. पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक उनके साथ मारपीट करता नजर आ रहा है. कुछ ही देर में बीच बचाव करने के लिए दोनों पक्षों के लोग जमा हो जाते हैं. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.