लक्सर: साल 2019 फरवरी में अकोढ़ा कला गांव में युवक की आत्महत्या मामले की जांच के लिए सीबीसीआईडी की टीम पहुंची. ऐसे में सीबीसीआईडी ने इस केस से संबंधित आठ लोगों के बयान दर्ज किये. बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस से छीनकर सीबीसीआई को सौंप दी थी. जिसके बाद सीबीसीआईडी की टीम लक्सर पहुंची.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि लक्सर कोतवाली अंतर्गत अकोढ़ा कला गांव निवासी पंकज उर्फप बिट्टू ने 29 फरवरी 2019 को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट भी मिला था. इस सुसाइड नोट मे मृतक ने गांव के ही सुनील कुमार और उसके बेटे विशाल व पिता जगमेर सिंह पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने इन तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
पढ़ें-झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त हुआ स्वास्थ्य महकमा, दो क्लीनिक किए सील
सीबीसीआईडी टीम ने की पूछताछ
वहीं, पुलिस जांच में मृतक की हैंड राइटिंग की पुष्टि के लिए हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की मदद भी ली गई थी. वहीं, सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई भी शुरू कर दी थी. तभी पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस से छीनकर सीबीसीआई को सौंप दी. ऐसे में सीबीसीआईडी ने अब इस मामले के जुड़े आठ लोगों के बयान दर्ज किये हैं.
इस वजह से बढ़ी रंजिश
जानकारी के मुताबिक, मृतक पंकज व आरोपियों का मकान एक दूसरे से सटे हुए हैं. मृतक को आरोपी परिवार से करीब ₹18000 लेने थे. जबकि, आरोपी रूपये देने में आनाकानी कर रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी.