ETV Bharat / state

ज्वालापुर से बीजेपी MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज - haridwar crime news

bjp mla suresh rathore.
बीजेपी MLA सुरेश राठौर.
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 1:19 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 4:43 PM IST

13:17 July 02

कोर्ट के आदेश के बाद शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ

MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश के बाद सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके दो अन्य साथियों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक ने इस महिला पर 36 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. बहादराबाद एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच करके अगली कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: हलाल मीट का टेंडर निकालने वाले वेल्हम बॉयज स्कूल पर मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वो पुलिस को सहयोग करेंगे. उनका कहना है कि आरोपियों ने अदालत को गुमराह किया है. ये नहीं बताया गया कि उनपर आरोप लगाने वाले लोग पहले ही फिरौती के मामले में जेल जा चुके हैं. राठौर ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि वो लोग हैं जिनको उन्होंने चुनावों में हराया था. राठौर ने कहा है कि आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वो पूरे मामले पर पुलिस का सहयोग करेंगे.

आप ने मांगा इस्तीफा

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विधायक राठौर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के विधायक बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामलों में सबसे आगे है. ऐसे में विधायक सुरेश राठौर को पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

13:17 July 02

कोर्ट के आदेश के बाद शारीरिक शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ

MLA सुरेश राठौर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ थाना बहादराबाद में बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एक महिला ने राठौर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश के बाद सुरेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके दो अन्य साथियों पर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. विधायक ने इस महिला पर 36 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. बहादराबाद एसओ का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच करके अगली कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले में सभी तथ्यों को खंगालने में जुट गई है. 

ये भी पढ़ें: हलाल मीट का टेंडर निकालने वाले वेल्हम बॉयज स्कूल पर मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वो पुलिस को सहयोग करेंगे. उनका कहना है कि आरोपियों ने अदालत को गुमराह किया है. ये नहीं बताया गया कि उनपर आरोप लगाने वाले लोग पहले ही फिरौती के मामले में जेल जा चुके हैं. राठौर ने कहा कि उनकी राजनीतिक छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है और इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि वो लोग हैं जिनको उन्होंने चुनावों में हराया था. राठौर ने कहा है कि आरोप लगाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन वो पूरे मामले पर पुलिस का सहयोग करेंगे.

आप ने मांगा इस्तीफा

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी विधायक राठौर पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी के विधायक बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामलों में सबसे आगे है. ऐसे में विधायक सुरेश राठौर को पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

Last Updated : Jul 2, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.