हरिद्वार: कार में बैठकर हवाई फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. कार में बैठकर हवाई फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार: चलती कार में युवक ने की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
बता दें कि हरिद्वार में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक कार चलाते हुए पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा था. युवक ने दो राउंड हवाई फायरिंग की थी. युवक ने ये वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी अपलोड कर दिया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
एसपी सिटी हरिद्वार कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जैसे ही ये मामला उनके संज्ञान में आया. उन्होंने रानीपुर कोतवाली पुलिस को मामले की जांच का आदेश दिए है. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में अनुपम शर्मा नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है, जो रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का ही रहने वाला है.