रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में पुलिस ने शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के जुर्म में दूल्हे के खिलाफ कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन का केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 10 बजे रुड़की गंगनहर कोतवाली में सूचना मिली कि कृष्णा नगर के ओम गार्डन में शादी समारोह चल रहा है. जहां कोविड-19 गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. समारोह में 50 से ज्यादा मेहमानों को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 306 नए मरीज मिले
पुलिस टीम ने सूचना पर मौका मुआयना किया और जानकारी सही पाए जाने पर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है. गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार के मुताबिक चावमंडी निवासी अजय के खिलाफ कोविड कर्फ्यू के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अजय अपनी बारात में 50 से ज्यादा मेहमानों को लेकर शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचा था. इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल और होटल स्वामी पर को भी सख्त हिदायत दी गई है.