रुड़की: इलाहाबाद बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने दो लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दोनों ने 2013 में बैंक से 15 लाख रुपए का लोन लिया था.
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद बैंक रुड़की के मैनेजर बीडी शर्मा ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने कहा कि साल 2010 में एक महिला और उसके सहयोगी ने हरिओम ट्रेडर्स कृष्णा नगर के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से 15 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया था. जिसे बैंक ने 2013 में पास कर दिया था, लेकिन आजतक उन्होंने लोन की रकम नहीं चुकाई है.
पढ़ें- सरकार ने व्यवसायिक वाहन संचालकों के खाते में डाले 1000 रुपए, संचालक बोले- ऊंट के मुंह में जीरा
मैनेजर शर्मा के मुताबिक बैंक के अधिकारी इस संबंध में उन्हें कई बार नोटिस भी भेज चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया. बाद में अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की तो पता चला कि हरिओम ट्रेडर्स के नाम से कोई यूनिट ही नहीं लगी है. इसके बाद बैंक ने सिविल लाइन कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.
इस मामले सिविल लाइन कोतवाली राजेश शाह ने कहा कि बैंक मैनेजर की शिकायत पर बबीता और सुंदरलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.