ETV Bharat / state

56 बीघा भूमि विवाद मामला: यशपाल तोमर गैंग के बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज - 56 bigha land dispute case

विवादित 56 बीघा भूमि मामले (disputed 56 bigha land case) की जांच जारी है. मामले में भूमाफिया यशपाल (Land mafia Yaspal Tomar) गिरोह के एक साथी का नाम सामने आया है. पुलिस ने गैंग के सदस्य बदमाश गजेंद्र सिंह (Gang member Gajendra Singh) के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
56 बीघा भूमि विवाद मामला
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:18 PM IST

हरिद्वार: भूमाफिया यसपाल तोमर (Land mafia Yaspal Tomar ) और उसके कुछ साथी भले सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हो, लेकिन इसके बाद भी माफिया और उसके संबंधों की जांच अभी भी पुलिस लगातार कर रही है. हाल ही में हुई जांच में यशपाल के एक और साथी का नाम सामने आने के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भूमाफिया यशपाल तोमर के गैंग में एक और साथी का नाम सामने आया है. ‌ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमे में आरोपी के नाम को बढ़ा दिया है. इस मामले की जांच (स्पेशल टास्क फोर्स) एसटीएफ कर रही है. बागपत निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर को चर्चित और विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने नोएडा से गिरफ्तार किया था. उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध रूप से कब्जाकर अर्जित की गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था.

पढ़ें- एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, दिल्ली में गौतम गंभीर के साथ किया रोड शो

पिछले करीब सात माह से यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में बंद है. अब यशपाल गैंग में एक और बदमाश का नाम सामने आया है. ज्वालापुर कोतवाली में तोमर के खिलाफ दर्ज मामले में गैंग के सदस्य बदमाश गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत का नाम बढ़ाया है. इसकी जांच एसटीएफ कर रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

हरिद्वार: भूमाफिया यसपाल तोमर (Land mafia Yaspal Tomar ) और उसके कुछ साथी भले सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हो, लेकिन इसके बाद भी माफिया और उसके संबंधों की जांच अभी भी पुलिस लगातार कर रही है. हाल ही में हुई जांच में यशपाल के एक और साथी का नाम सामने आने के बाद कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने उसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भूमाफिया यशपाल तोमर के गैंग में एक और साथी का नाम सामने आया है. ‌ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमे में आरोपी के नाम को बढ़ा दिया है. इस मामले की जांच (स्पेशल टास्क फोर्स) एसटीएफ कर रही है. बागपत निवासी भूमाफिया यशपाल तोमर को चर्चित और विवादित 56 बीघा भूमि के मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने नोएडा से गिरफ्तार किया था. उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शिकंजा कसते हुए उसकी अवैध रूप से कब्जाकर अर्जित की गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था.

पढ़ें- एमसीडी चुनाव के 'रण' में CM धामी, दिल्ली में गौतम गंभीर के साथ किया रोड शो

पिछले करीब सात माह से यशपाल तोमर हरिद्वार जेल में बंद है. अब यशपाल गैंग में एक और बदमाश का नाम सामने आया है. ज्वालापुर कोतवाली में तोमर के खिलाफ दर्ज मामले में गैंग के सदस्य बदमाश गजेंद्र सिंह निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत का नाम बढ़ाया है. इसकी जांच एसटीएफ कर रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.