रुड़की: कोर्ट के आदेश पर रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नगला इमरती गांव की प्रधान समेत तीन लोगों पर धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. गांव के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और राशन डीलर के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था.
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश ने बताया कि नगला इमरती निवासी इसरार ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा था कि 2013 से 2018 के बीच जिन लोगों की मृत्यु हुई थी, उनके नाम पर आज भी राशन दिया जा रहा है. यानी उनके नाम नहीं काटे गए है. जिसकी सूचना पर भी राशन डीलर और ग्राम प्रधान को मिल गई थी. बावजूद इसके ये ये सब हो रहा है. इसीलिए तीनों के खिलाफ अपराधिक षड्यंत्र के तहत धोखाधड़ी कर कालाबाजारी करने के मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
पढ़ें- विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे ₹4 लाख, आरोपी फरार
इसरार के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को नगला इमरती गांव की प्रधान मुस्कान, गांव के राशन डीलर अशफाक और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.