लक्सर: राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के संयोजक शेर सिंह राणा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सोमवार को हरिद्वार के ऋषि कुल मैदान में होने जा रही रैली में शामिल होने जा रहे थे. सुल्तानपुर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया था. ऐसे में कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार-लक्सर रोड को जाम भी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने रैली का नेतृत्व कर रहे लक्सर के घोषित प्रत्याशी अजय वर्मा समेत 13 नामजद सहित 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, लक्सर के ऋषि कुल मैदान में 8 अगस्त को राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी की एक रैली होनी थी. पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और स्थानीय उद्योगों में 70% स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर रैली निकालने वाले थे. इस रैली में लक्सर और सुल्तानपुर सहित आस पास के क्षेत्रों और गांवों के पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को शामिल होना था. लक्सर से सैकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर रैली में शामिल होने के लिए हरिद्वार जा रहे थे, जिन्हें पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था.
ये भी पढ़ें: अगस्त क्रांति पर CM के हाथों सम्मानित हुए स्वतंत्रता सेनानी, हरिद्वार में बनेगा सेवा सदन
वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस प्रशासन से अनुमति लिए बगैर रैली निकालने जा रहे थे. पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ता अजय वर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार-लक्सर रोड पर धरने पर बैठ गए थे. राज्य सरकार की ओर से जारी कोरोना की गाइडलाइन के निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप में पुलिस प्रशासन के द्वारा अजय वर्मा के अलावा अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.