लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बीती 8 फरवरी को चरखी पर गुड बनाने को लेकर मारपीट की गई थी. जिस पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सुल्तानपुर गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें महिला ने बताया है कि वो और उसका परिवार गांव में ही अपनी चरखी पर गुड बनाने का काम करते हैं. बीती 8 फरवरी को वो काम कर रही थी. तभी अचानक गौतम, अंकित, निशु, और छंगा ने आकर उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ बदतमीजी करने लगे. उसके चिल्लाने पर उसका छोटा भाई गौरव और पति भी वहां आ गए. इतने में उन लोगों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः एक करोड़ की चोरी के मामले में चादर गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से उसके भाई पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इतना ही नहीं अन्य लोगों के इकट्ठा हो जाने पर आरोपी जाते-जाते उन्हें जान से मारने की धमकी दे गए. तब से लेकर वो अपने भाई के इलाज में व्यक्त थी और अब पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.
महिला की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. - अमरजीत सिंह, कोतवाली प्रभारी, लक्सर