लक्सर: कोतवाली पुलिस ने आशीष हत्याकांड में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन भी किया है.
बता दें कि लक्सर के बसेड़ा खादर गांव के राजेश और शिवपाल के बीच आपसी विवाद लंबे समय से चल रहा था. 21 दिसंबर को राजेश का बेटा दीक्षित अपने ममेरे भाई आशीष उर्फ जैकी के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से आशीष की मौत हो गई थी. दीक्षित घायल हो गया था. उसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें : आपसी रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एएसपी राजन सिंह ने बताया है कि पांच लोगों के खिलाफ साजिश रचकर हत्या करने के मामले में केस दर्ज कर किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन भी किया गया है. एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.