रुड़कीः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. वैलेंटाइन डे के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से लाठी-डंडे और तलवारें लेकर रैली निकालने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस महकमा जागा है और मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही रैली में प्रयुक्त गाड़ी को भी कब्जे में लिया है.
गौर हो कि शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुड़की शहर में वैलेंटाइन डे के विरोध में एक रैली निकाली थी. जिसमें बाइक और कार सवार कार्यकर्ताओं ने हाथों में लाठी-डंडे और तलवारें लेकर प्रदर्शन किया था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और नियम-कानून पर सवाल उठाए थे.
ये भी पढ़ेंः आर्मी कैंट क्षेत्र के जंगल में लगी आग, वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
वहीं, खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद रुड़की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना अनुमति रैली निकालने और तलवारें लहराने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही रैली में इस्तेमाल की गई टाटा सफारी गाड़ी को कब्जे में लिया है. जबकि, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.