लक्सर: गोवर्धनपुर गांव में देश विरोधी नारे लगाने का मामला (Anti national slogans in Govardhanpur village) सामने आया है. खानपुर थाना पुलिस ने इस मामले में 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Nominated case registered against 23 people) कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गोवर्धनपुर गांव निवासी चरण सिंह ने खानपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 20 अक्टूबर की रात वो अपने साथियों के साथ गांव के तिराहे पर खड़े थे. तभी चौक पर एक बस आई. ये बस लालचंडवाला गांव की ओर मुड़ गई. बस में सवार लोग देश विरोधी नारे लगा रहे थे.
पढे़ं- मुकदमा दर्ज होने पर पूर्व डीजीपी ने उठाए सवाल, कहा- कोर्ट के निर्णयों की अनदेखी की गई
चरण सिंह ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया देशविरोधी नारे लगाने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 23 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.