हरिद्वारः उत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. जिससे प्रदेश में लगातार भारी बारिश जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले ऊफान पर हैं. हरिद्वार में भी तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. जिसकी चपेट में एक कार आ गई. देखते ही देखते पानी कार को बहा कर ले गई और कार हरकी पैड़ी के पास घाट तक पहुंचा दिया.
बता दें कि, सूखी नदी के पास जगह खाली होने के कारण लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. बुधवार को भी बारिश से अचानक सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया और कार को बहाकर ले गई. हरिद्वार कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी का जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी एक कार बह गई. गनीमत रही कि कार में कोई सवार नहीं था.
ये भी पढ़ेंः पलक झपकते ही कुत्ते को दरवाजे से उठा ले गया गुलदार, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि कार स्वामी का नाम नरेंद्र है, वो पानीपत हरियाणा का रहने वाला है. घटना के वक्त वो होटल में था और उसने अपनी कार को बाहर खड़ा किया हुआ था. कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फिलहाल जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही जलस्तर कम होता है, वैसे ही कार को निकाल लिया जाएगा.