रुड़कीः हरिद्वार के रुड़की में कार सवार को एक व्यक्ति से रास्ता पूछना भारी पड़ गया. जैसे ही कार सवार रास्ता पूछने के लिए कार से उतरे तो अज्ञात व्यक्ति उनकी कार लेकर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद कार सवार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को कार समेत धर दबोचा.
दरअसल, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पवन नरूला निवासी सेक्टर 4 करनाल, हरियाणा ने एक सूचना दी. जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उसके भाई 24 जनवरी की रात नैनीताल से रुड़की आ रहे थे. जैसे ही वो रुड़की की मलकपुर चुंगी पर उतर कर करनाल जाने का रास्ता पूछने लगे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनकी स्विफ्ट डिजायर कार में बैठ गया और गाड़ी भगा कर ले गया.
ये भी पढ़ेंः कृषि उत्पाद के नाम पर 147 किसानों से ठगे 5 लाख रुपए, पिथौरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से दबोचा
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. साथ ही कोतवाली रुड़की में तहरीर दी. पुलिस ने तत्काल मामले में टीम गठित कर कार की तलाश शुरू की. पुलिस को कंट्रोल रूम की ओर से सूचना मिली कि उक्त वाहन इब्राहिमपुर से रामपुर ईदगाह चौक की तरफ आ रहा है. इस सूचना पर थाना क्षेत्र की चेतक मोबाइल और थाना मोबाइल वाहन का पीछा किया.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित रेप का आरोपी अस्पताल से फरार, दो सिपाही सस्पेंड
वहीं, पुलिस की टीम ने सपना टॉकीज के पास घेराबंदी की और चोरी हुए वाहन को रुकवा कर चालक को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अजरुदीन (उम्र 22 वर्ष) निवासी इस्लामनगर मच्छी मोहल्ला रुड़की बताया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस आरोपी को कोतवाली लाई. जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया.