हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र (Haridwar Jwalapur Area) में बीते देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर (Haridwar Car And Bike Accident) मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक (28) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार हर की पैड़ी क्षेत्र में दूध की डेरी चलाने वाले गुरु सेवक सिंह (28) रोज की तरह देर रात दिल्ली से अपने रिश्तेदार युवराज सिंह (13) व मंगत सिंह (7) के साथ बाइक पर ग्राम एथल स्थित अपने आवास पर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि तीनों जूस कंट्री के पास सराय रोड के लिए मूड ही रहे थे कि हरिद्वार की ओर से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.
पढ़ें-उत्तरकाशी में देव डोली ले जा रहा बोलेरो वाहन पलटा, हादसे में पांच लोग घायल
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गुरु सेवक सिंह सहित दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोग जिन्हें भूमानंद अस्पताल ले गए, जहां सेवक सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया, डॉक्टरों ने टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत, पुलिस लाइन में तैनात था राकेश
क्या कहती है पुलिस: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Kotwali) इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि राहगीरों द्वारा पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. मौके पर कार का टूटा हुआ बंपर भी मिला, लेकिन उसमें कार की नंबर प्लेट नहीं थी. जल्दी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का नंबर पता लगा आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जाएगा.
एक माह पूर्व ही हुआ था विवाह: बताया जा रहा है कि दूध का कारोबार करने वाले गुरु सेवक सिंह का करीब 1 माह पूर्व ही विवाह हुआ था. लेकिन सड़क दुर्घटना में मंगल की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.