ETV Bharat / state

हादसा टला: हरिद्वार-लक्सर हाई-वे पर बेकाबू कार पोल से कटराई - बिजली के पोल से कटराई कार

हरिद्वार-लक्सर हाई-वे पर बड़ा हादसा टल गया. ट्रक से बचने के लिए एक कार पोल से टकरा गई. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं.

बेकाबू कार पोल से कटराई
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:03 AM IST

लक्सर: हरिद्वार-लक्सर हाई-वे पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक कार सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बिजली का पोल हाई-वे पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बेकाबू कार पोल से कटराई

कार चालक ने बताया कि लक्सर की ओर जा रहे ट्रक से बचने के लिए साइड लिया, जिससे कार बिजली के पोल से जा कटराई. राहगीरों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पोल को सीधा किया, तब जाकर आवाजाही सुचारु हो सकी.

पढ़ें- दो जुलाई से थम सकते हैं रोडवेज बसों के पहिए, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

लक्सर-हरिद्वार हाई-वे का चौड़ीकरण न होना और रोड से सटे बिजली के पोल कई तरह के हादसों को दावत दे रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

लक्सर: हरिद्वार-लक्सर हाई-वे पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक कार सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बिजली का पोल हाई-वे पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बेकाबू कार पोल से कटराई

कार चालक ने बताया कि लक्सर की ओर जा रहे ट्रक से बचने के लिए साइड लिया, जिससे कार बिजली के पोल से जा कटराई. राहगीरों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पोल को सीधा किया, तब जाकर आवाजाही सुचारु हो सकी.

पढ़ें- दो जुलाई से थम सकते हैं रोडवेज बसों के पहिए, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

लक्सर-हरिद्वार हाई-वे का चौड़ीकरण न होना और रोड से सटे बिजली के पोल कई तरह के हादसों को दावत दे रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

Intro:स्लग::-- टला बड़ा हादसा

एंकर::-- जहां चार धाम यात्रा के चलते आवाजाही एक विक्राल रूप ले रही है। वही सड़क का चौड़ीकरण न होना और रोड से सटे बिजली के पॉल कई तरह के हादसों को दावत दे रहे है। जिसके चलते हरिद्वार से लक्सर रोड पर एक के बाद एक हादसे हो रहे है। और कई बार तो हादसों के कारण राहगीर अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। अभी बीते दो दिन पहले दिल्ली से ऋषिकेश जा रहे श्रद्धालुओ का टैम्पो ट्रेवेल्स अनियंत्रित होकर पलट गया था जिसमे मासूम बच्चो सहित कई यात्री घायल हो गए थे। वहीं बढ़ती आवजही व लगातार दौड़ते बड़े वाहनो के चलते यहाँँ हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है।
Body:
आपको बता दें कि हरिद्वार से लक्सर हाईवे पर एक नया हादसा देखने को मिला है जिसमे हरिद्वार की और से आ रही एक आल्टो मारुति कार के सामने अचानक लक्सर की और से आ रहे डम्फर सामने आ गया जिससे आल्टो कार अपना आपा खो बैठी और अनियंत्रित होकर रोड़ से सटे खड़े एक बिजली के पॉल से टकरा गई जिसके चलते बिजली का पॉल कार के ऊपर जा गिरा गनीमत रही कि वाहन चालक सकुशल कार से बाहर आ गया मगर वही कार पूर्ण रूप से छतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी लक्सर बिजली विभाग को दी गई घटना के घंटो बाद बिजली विभाग के कुछ कर्मचारीयो ने मौके पर पहुच कर कार से बिजली के पॉल को हटाया जिसके चलते आवाजाही पूर्ण रूप से सुचारू की गई। Conclusion:। वही कार चालक का कहना था सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के लिए गाड़ी खंबे से टकरा गई सड़क पर जो चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है उसकी वजह से सड़क काफी छोटी हो गई है आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है विभाग को चाहिए कि जल्द इस कार्य को पूर्ण करें जो लोग सुरक्षित रोड पर चल सके
Byte--- जावेद कार चालक
रिपोर्ट---कृष्ण कान्त शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.