लक्सर: हरिद्वार-लक्सर हाई-वे पर उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक कार सामने से आ रहे ट्रक से बचने के लिए बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं हैं, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि बिजली का पोल हाई-वे पर नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
कार चालक ने बताया कि लक्सर की ओर जा रहे ट्रक से बचने के लिए साइड लिया, जिससे कार बिजली के पोल से जा कटराई. राहगीरों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना बिजली विभाग को दी. विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर पोल को सीधा किया, तब जाकर आवाजाही सुचारु हो सकी.
पढ़ें- दो जुलाई से थम सकते हैं रोडवेज बसों के पहिए, कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
लक्सर-हरिद्वार हाई-वे का चौड़ीकरण न होना और रोड से सटे बिजली के पोल कई तरह के हादसों को दावत दे रहे हैं. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.