ETV Bharat / state

हरिद्वारः विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी का हौसला बढ़ाने पहुंचे निशंक

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:35 PM IST

हरिद्वार में लक्सर विधायक संजय गुप्ता, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान ने अपना-अपना नामांकन कराया. प्रत्याशियों के साथ पहुंचे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बीजेपी की जीत का दावा किया.

candidates filed nomination
हरिद्वार में चुनाव नामांकन

हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में अपना-अपना नामांकन कराने पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

गुरुवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता नामांकन कराने हरिद्वार पहुंचे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान नामांकन कराने पहुंचे और अपना-अपना पर्चा भरा. नामांकन के दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों का साथ देने के लिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे. उनका कहना है कि सभी उम्मीदवार जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे.

विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन.

ये भी पढे़ेंः CM धामी बोले- 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे स्वामी यतीश्वरानंद

सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बताई. साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपनी चुनौतियों से भी अवगत कराया. वहीं, नामांकन के बाद सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे. प्रत्याशियों का कहना है कि वो जनहित की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे हैं. इस बार भी जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढे़ेंः यहां भगवान नहीं बल्कि BJP प्रत्याशी के लिए हो रहा भजन-कीर्तन, देखें वीडियो

बता दें कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीती 21 जनवरी से हो चुकी है. रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है.जहां प्रवेश द्वार पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर फोर्स तैनात की है तो वहीं कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद नियमों का पालन कराते हुए नामांकन के लिए दो ही लोगों को उम्मीदवार के साथ भेजा जा रहा है.

हरिद्वारः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में अपना-अपना नामांकन कराने पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

गुरुवार को लक्सर विधायक संजय गुप्ता नामांकन कराने हरिद्वार पहुंचे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी, राजबीर चौहान नामांकन कराने पहुंचे और अपना-अपना पर्चा भरा. नामांकन के दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों का साथ देने के लिए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे. उनका कहना है कि सभी उम्मीदवार जीत हासिल कर इतिहास रचेंगे.

विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने कराया नामांकन.

ये भी पढे़ेंः CM धामी बोले- 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे स्वामी यतीश्वरानंद

सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने क्षेत्र को लेकर अपनी-अपनी प्राथमिकताएं बताई. साथ ही सभी उम्मीदवारों ने अपनी चुनौतियों से भी अवगत कराया. वहीं, नामांकन के बाद सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के लिए आश्वस्त दिखे. प्रत्याशियों का कहना है कि वो जनहित की समस्याओं को लेकर मैदान में उतरे हैं. इस बार भी जनता की सेवा करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढे़ेंः यहां भगवान नहीं बल्कि BJP प्रत्याशी के लिए हो रहा भजन-कीर्तन, देखें वीडियो

बता दें कि चुनाव नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत बीती 21 जनवरी से हो चुकी है. रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया जारी है.जहां प्रवेश द्वार पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर फोर्स तैनात की है तो वहीं कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद नियमों का पालन कराते हुए नामांकन के लिए दो ही लोगों को उम्मीदवार के साथ भेजा जा रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.