हरिद्वारः ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार में राष्ट्रीय सरस मेले का उद्घाटन (Swami Yatishwaranand inaugurated national saras fair) किया. यह मेला जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कराया जा रहा है. मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है.
हरिद्वार जिला प्रशासन और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से राष्ट्रीय सरस मेला 2021 (haridwar saras mela) का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया. 10 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय सरस मेले में देशभर से आए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें स्वयं सहायता समूह अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन (Self Help Group products) कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरक सिंह रावत ने 'फ्वां बागा रे' पर जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूरे देश में सैकड़ों सरस मेले लगाए जाते हैं. जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों को घर बैठे व्यापार का मौका मिलता है. जिससे लोगों की आजीविका में इजाफा होता है.