हरिद्वार: उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बुधवार देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने वीआईपी घाट पर मां गंगा की पूर्जा अर्चना की. वहीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा डीएम को रोज सुबह होने वाली अजान पर शिकायती पत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर नंदी ने कहा कि हमें विवादों से बचना चाहिए. किसी भी समस्या का हल साथ बैठकर ही निकाला जा सकता है.
बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव द्वारा इलाहाबाद के डीएम को चिट्ठी लिखकर शिकायत की गई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मस्जिदों में रोज सुबह होने वाली आजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. वहीं, इस मामले का समर्थन करते हुए उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने डीएम को पत्र लिखा था.
ये भी पढ़ेंः IMPACT: घटिया डामरीकरण पर जागे अधिकारी, दोबारा बनाई जा रही सड़क
हरिद्वार पहुंचे नंदी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें विवादों और विवादित बयानों से बचना चाहिए. अगर कहीं पर कोई दिक्कत है तो उसे सही कर दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से लाउड स्पीकर पर अजान को धीमी आवाज में बजाने की अपील भी की है. जिससे बाकी धर्म के लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो. नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' को लेकर कार्य करती है.
कोविड नियमों करना चाहिए पालनः कैबिनेट मंत्री
कुंभ मेले को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट की ओर से कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है. इसको लेकर नंद गोपाल नंदी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हर साल माघ मेला लगता है और हर 6 अर्ध कुंभ और 12 साल में कुंभ मेला होता है. कोरोना की गाइडलाइन देश के हर एक नागरिक को माननी चाहिए. इसमें सभी का फायदा है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में उत्तराखंड सरकार को यूपी सरकार से जितनी भी मदद चाहिए, उन्हें दी जाएगी.