रुड़कीः सोलानी पार्क के पास एक छात्रा सेल्फी ले रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और सीधे गंगनहर में जा गिरी. कुछ ही मिनटों में ही छात्रा गंगनहर में ओझल हो गई. छात्रा अपनी बहन के साथ पार्क घूमने आई थी. बहन के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग दोड़ते हुए मौके पर पहुंचे. इसी बीच जल पुलिस के गोताखोर भी पहुंच गए. उन्होंने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक, कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव निवासी पुनीजा सैनी (उम्र 19 वर्ष) कलियर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की छात्रा थी. गुरुवार को वो अपनी बहन नितिका के साथ सोलानी पार्क के पास बने पुल पर आई थी. यहां पर गंगनहर के ऊपर बने सीमेंट के पीलर पर खड़ी होकर वो सेल्फी लेने लगी. अचानक ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वो गंगनहर में गिर गई. बहन को गंगनहर में गिरता देख नितिका ने शोर मचा दिया.
ये भी पढ़ेंः Roorkee Fighting Cases: रुड़की में होली के दिन खूब बहा खून, मारपीट में 34 घायल, 11 महिलाएं भी शामिल
शोर मचाने पर कुछ युवक वहां पर पहुंचे. छात्रा को बचाने के लिए एक युवक ने गंगनहर में छलांग भी लगाई. इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक छात्रा गंगनहर में डूब चुकी थी. काफी तलाश के बाद भी युवती का सुराग नहीं मिल पाया है. जल पुलिस के गोताखोरों ने काफी देर तक गंगनहर में छात्रा की तलाश की, लेकिन असफल रहे. सिविल लाइन कोतवाली के उपनिरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है.