ETV Bharat / state

हरिद्वार में मजबूत हो रहा भाजपा संगठन, BSP और कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी में शामिल, दायित्वों की सूची भी तैयार - उत्तराखंड में बीजेपी

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी मोर्चों के कार्यकारिणी गठित करने की बात कही है. उनका कहना है कि इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है. जिसे केंद्र को भेजा गया है.

BSP and Congress workers join BJP in Haridwar
कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 8:43 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में आज कई लोग कांग्रेस और बसपा का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल (Congress workers join BJP in Haridwar) हुए. पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो जल्द ही सभी मोर्चों के कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी.

उत्तराखंड बीजेपी के सभी मोर्चे की कार्यकारिणी आगामी 30 नवंबर तक गठित होने की बात कही जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने पांच दिसंबर तक सभी जिलों और 15 दिसंबर तक सभी मंडलों में कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान समिति का गठन किया गया है.

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
पढ़ें- कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4866 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

बीजेपी के मोर्चों, विभागों और प्रकोष्ठों समेत जिला व मंडल स्तर की कार्यकारिणी गठन (BJP executive formation in Uttarakhand) के लिए समय सीमा तय की गई है. इसमें 10 दिसंबर तक प्रकोष्ठ-विभाग गठन के निर्देश दिए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खजान दास और दीपक मेहरा शामिल हैं.

वहीं, बीजेपी में दायित्व को लेकर महेंद्र भट्ट का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए संगठन और सरकार के स्तर पर चर्चा हुई है. इसकी एक सूची भी तैयार कर दी गई है, जो केंद्र को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के फैसले के बाद जल्द ही बीजेपी दायित्व का आवंटन करेगी और अपने तमाम कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपेगी.

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिलः आज कांग्रेस और बसपा से जुड़े मंगलौर, कलियर और रुड़की के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन गए हैं. जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बीजेपी चट्टान की तरह अनुसूचित जाति के लोगों के साथ खड़ी है. जो भी समस्याएं अनुसूचित जाति के लोगों की होंगी, उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

हरिद्वारः उत्तराखंड में बीजेपी अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसी कड़ी में आज कई लोग कांग्रेस और बसपा का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल (Congress workers join BJP in Haridwar) हुए. पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मानें तो जल्द ही सभी मोर्चों के कार्यकारिणी गठित कर ली जाएगी.

उत्तराखंड बीजेपी के सभी मोर्चे की कार्यकारिणी आगामी 30 नवंबर तक गठित होने की बात कही जा रही है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) ने पांच दिसंबर तक सभी जिलों और 15 दिसंबर तक सभी मंडलों में कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके लिए एक प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान समिति का गठन किया गया है.

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
पढ़ें- कैबिनेट बैठक में 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, 4866 करोड़ के अनुपूरक बजट को भी मिली मंजूरी

बीजेपी के मोर्चों, विभागों और प्रकोष्ठों समेत जिला व मंडल स्तर की कार्यकारिणी गठन (BJP executive formation in Uttarakhand) के लिए समय सीमा तय की गई है. इसमें 10 दिसंबर तक प्रकोष्ठ-विभाग गठन के निर्देश दिए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भर में व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश स्तर पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खजान दास और दीपक मेहरा शामिल हैं.

वहीं, बीजेपी में दायित्व को लेकर महेंद्र भट्ट का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए संगठन और सरकार के स्तर पर चर्चा हुई है. इसकी एक सूची भी तैयार कर दी गई है, जो केंद्र को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और राज्य सरकार के फैसले के बाद जल्द ही बीजेपी दायित्व का आवंटन करेगी और अपने तमाम कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपेगी.

हरिद्वार में बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिलः आज कांग्रेस और बसपा से जुड़े मंगलौर, कलियर और रुड़की के सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि वे दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य बन गए हैं. जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. बीजेपी चट्टान की तरह अनुसूचित जाति के लोगों के साथ खड़ी है. जो भी समस्याएं अनुसूचित जाति के लोगों की होंगी, उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Nov 21, 2022, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.