ETV Bharat / state

21वीं सदी की दुल्हन, खुद कार ड्राइव कर पहुंचीं शादी के मंडप तक, 'जलवे' देख बाराती दंग - roorkee latest news

रुड़की की पूनम तंवर अपनी शादी के दिन खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंचीं. पूनम ने दिल्ली के रहने वाले सुमित शर्मा के साथ सात फेरे लिए.

bride-poonam-tanwar
खुद कार चलाकर मंडप पहुंची दुल्हन
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:06 PM IST

रुड़की: आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर बेखौफ आगे बढ़ रही हैं. ये उनकी आत्मनिर्भरता का ही नतीजा है कि वे अपने फैसले खुलकर ले रही हैं. जिससे वे अपना काम आसानी से कर पा रही हैं. ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने को मिला. जहां एक युवती अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. दुल्हन के इस अंदाज को देखकर बाराती दंग रह गए. दरअसल, सोमवार को रुड़की में बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. खास बात यह है कि दोनों की लव मैरिज है.

खुद कार ड्राइव कर पहुंचीं शादी के मंडप तक.

पढ़ें- एशिया के पहले बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का राष्ट्रपति ने किया अवलोकन, ये है खासियत

बता दें रुड़की की पूनम तंवर से शादी करने के लिए दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर रुड़की पहुंचे थे. शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक वैंक्वेट हॉल में था. यहां दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर दुल्हन की पोशाक में खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंची. रुड़की की सड़कों पर कार दौड़ती दुल्हन आकर्षण का केंद्र रही. करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन अपने हमसफर के पास पहुंचीं. जिसके बाद दोनों सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में बंधे.

bride-poonam-tanwar
दुल्हन पूनम तंवर.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

दुल्हन पूनम तंवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. तब से परिवार की जिम्मेदारी उन पर और मां पर आ गईं. तभी से वह कामकाज और कार खुद ड्राइव करती हैं. उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है. इसलिए वह खुद ही ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए वैंक्वेट हॉल पहुंची. उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन और मेहनत से निभाना चाहिए. पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही हैं.

रुड़की: आज समाज में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर बेखौफ आगे बढ़ रही हैं. ये उनकी आत्मनिर्भरता का ही नतीजा है कि वे अपने फैसले खुलकर ले रही हैं. जिससे वे अपना काम आसानी से कर पा रही हैं. ऐसा ही नजारा रुड़की में देखने को मिला. जहां एक युवती अपनी शादी में खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. दुल्हन के इस अंदाज को देखकर बाराती दंग रह गए. दरअसल, सोमवार को रुड़की में बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची. खास बात यह है कि दोनों की लव मैरिज है.

खुद कार ड्राइव कर पहुंचीं शादी के मंडप तक.

पढ़ें- एशिया के पहले बाल्टिक सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र का राष्ट्रपति ने किया अवलोकन, ये है खासियत

बता दें रुड़की की पूनम तंवर से शादी करने के लिए दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर रुड़की पहुंचे थे. शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर स्थित एक वैंक्वेट हॉल में था. यहां दुल्हन ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर दुल्हन की पोशाक में खुद ही कार चलाकर मंडप तक पहुंची. रुड़की की सड़कों पर कार दौड़ती दुल्हन आकर्षण का केंद्र रही. करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन अपने हमसफर के पास पहुंचीं. जिसके बाद दोनों सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में बंधे.

bride-poonam-tanwar
दुल्हन पूनम तंवर.

पढ़ें- शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

दुल्हन पूनम तंवर ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि करीब एक साल पहले उनके पिता का देहांत हो गया था. तब से परिवार की जिम्मेदारी उन पर और मां पर आ गईं. तभी से वह कामकाज और कार खुद ड्राइव करती हैं. उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है. इसलिए वह खुद ही ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए वैंक्वेट हॉल पहुंची. उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन और मेहनत से निभाना चाहिए. पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही हैं.

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.