लक्सर: एक लड़की का जीवन अच्छी शिक्षा और अच्छा जीवन साथी के बिना अधूरा है, लेकिन क्या हो जब किसी युवती की शादी बीच के उसके एग्जाम की तारीख पड़ जाए, कुछ ऐसी ही स्थिति पथरी बस्ती निवासी अंजलि नौटियाल के जीवन में भी आया, लेकिन इस कठिनाई को पार करने के लिए अंजलि ने जिस तरह से बीच का रास्ता निकाला. उसे सुनकर आप भी वाह-वाह कर उठेंगे.
बता दें कि लक्सर तहसील की पथरी बस्ती निवासी अंजलि नौटियाल की कल रात बारात आई, पूरे रस्मों रिवाज के साथ उसने राजेश नौटियाल के साथ सात फेरे लिए. जिसके बाद आज सुबह उसकी विदाई होने थी, लेकिन आज अंजलि को बीकॉम का एग्जाम भी देना था. ऐसे में लड़की वालों ने यह बात दूल्हे और ससुरालियों को बताया. जिसके बाद दूल्हे और ससुरालियों ने अंजलि के एग्जाम में शामिल होने के लिए अपनी सहमति दे दी. फिर क्या था शादी के जोड़ों और हाथों में मेंहदी लगी अंजलि सरपट अपने कॉलेज की ओर भागी.
सबसे अच्छी बात यहां यह रही कि अंजलि को दूल्हा राजेश खुद अपनी गाड़ी में लेकर उसे गर्ग डिग्री कॉलेज छोड़ने पहुंचा. जहां अंजलि ने कॉमर्स का पेपर दिया. इस बीच राजेश सेंटर के बाहर अपनी दुल्हनिया का इंतजार करता रहा. एग्जाम खत्म होने के बाद अंजलि जब सेंटर से बाहर आई को राजेश का चेहरा खिल गया. वहीं, परीक्षा देकर अंजलि भी काफी खुश नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें: Mahendra Bhatt On Lathi Charge: महेंद्र भट्ट बोले- कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ा
अंजलि ने कहा जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए भले ही शादी जरूरी है, लेकिन भविष्य में कामयाब होने के लिए एग्जाम भी बहुत जरूरी है. इसीलिए ससुराल पहुंचने से पहले मैंने अपना पेपर दिया है. वहीं, अंजलि ने शादी के बंधन में बंधने के बावजूद अपनी शिक्षा को महत्व देते हुए विदाई से पहले एग्जाम दिया, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
वहीं, परीक्षा केंद्र में दुल्हन को शादी के जोड़े में देखकर गर्ग डिग्री कालेज के डायरेक्टर संजीव गर्ग भी काफी खुश नजर आये. संजीव गर्ग ने कहा शादी के जोड़े में छात्रा अंजलि ने कॉमर्स का पेपर दिया. अगर अंजलि अपना पेपर छोड़ देती तो उसका एक साल खराब हो जाता. इसलिए उसे शादी के जोड़े में ही पेपर देने की परमिशन दी गई. अंजलि का पढ़ाई के प्रति जज्बा लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है. अंजलि का यह कदम की सराहनीय है. साथ ही राजेश ने भी जीवनसाथी होने के नाते अंजलि के भविष्य को संवारने के लिए जो योगदान दिया है, वह काबिले तारीफ है.