हरिद्वार: बीते 6 दिनों से पथरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक का शव मुख्य गंगा में तलाश रही जल पुलिस को रविवार शाम आखिरकार सफलता मिल ही गई. जल पुलिस की विशेष टीम ने गंगा के गहरे पानी से शव को ढूंढ (Dead body of youth thrown in Ganga recovered) निकाला. पथरी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है.
बता दें घटना 23 अगस्त की है. गांव शाहपुर निवासी अभिषेक की तीन दोस्तों ने हत्या कर शव को गंगा में फेंक (friends murdered and threw dead body in Ganga) दिया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद से ही अभिषेक के शव की गंगा में तलाश की जा रही थी. एसडीआरएफ एवं पुलिस टीम ने गोताखोरों के साथ ड्रोन की मदद से भी शव की तलाश की, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका.
पढे़ं- उत्तराखंड की नदियों में क्यों तैर रही हैं लाशें, शवों की संख्या ने बढ़ाई चिंता
रविवार को परिजनों की तलाश के बाद शव बालावाली व रायसी के नजदीक गंगा किनारे दिखाई दिया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों से पहचान कराई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पानी व मिट्टी में शव इतना खराब हो गया कि परिवार वालों के पहचान में भी नहीं आया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिलाअस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. शव की पहचान के लिये पुलिस डीएनए की बात कह रही है