ETV Bharat / state

कोरोना संकट: दिल्ली के 400 लावारिस शवों की अस्थियां गंगा में विसर्जित - अस्थियां गंगा में की गई विसर्जित

कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद 400 लावारिस शवों की अस्थियों को श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने अपने अनुयायियों के साथ दिल्ली के विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्र किया. हरिद्वार के सती घाट कनखल पर गंगा में अस्थियां विसर्जित की गईं.

अस्थियां गंगा में की गई विसर्जित
अस्थियां गंगा में की गई विसर्जित
author img

By

Published : May 26, 2021, 6:27 PM IST

हरिद्वार: कोरोना से मरने वाले दिल्ली के 400 लावारिसों की अस्थियां आज हरिद्वार के सती घाट पर पूरे विधि-विधान से गंगा में विसर्जित की गईं. कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उनके परिजन डर से उनकी अस्थियों को लेकर नहीं गए. इसके चलते उनकी अस्थियां विभिन्न श्मशान घाटों पर लावारिस पड़ी हुई थीं.

लावारिस शवों का अस्थि विसर्जन

ऐसे ही 400 शवों की अस्थियों को श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने अपने अनुयायियों के साथ दिल्ली के विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्र किया. उनकी मुक्ति के लिए हरिद्वार के कैलाश गली आश्रम में ले आए. यहां पर भजन-कीर्तन करने के बाद सभी अस्थियों को सती घाट कनखल पर गंगा में विसर्जित किया गया.

सभी अस्थियों का विसर्जन ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्वामी राजेश्वरानन्द ने गंगा में किया. स्वामी राजेश्वरानन्द ने संकल्प लिया है कि वह कोरोना पीड़ितों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कोरोना से हुई मौतों के बाद लावारिस अस्थियों का विसर्जन का कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है. आपको बता दें कि स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वे कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुट गए हैं. इस कार्य में स्वामी जी के अनुयायी भी उनका साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में पस्त हुआ उद्योग जगत, सरकार से चाहिए 'संजीवनी'

कोरोना संक्रमण अभी भी जारी है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है. इससे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. वहीं दूसरी ओर दिहाड़ी मजदूरी वाले तबके के सामने एक बार फिर से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

वहीं कोरोना काल में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लोगों की मदद के लिये कई अभियान चलाये जा रहे हैं. प्रतिदिन ये संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवा रही हैं. ऐसा ही एक अभियान कश्यप समाज दल द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल पुल के पास चलाया जा रहा है. यहां पिछले 6 दिनों से गरीब और असहाय लोगों को भोजन दिया जा रहा है. इस दौरान हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने संस्था के इस अभियान में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया.

अनीता भारती ने कश्यप दल के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इसी तरह सामाजिक संस्थाओं को जरूरतमंदों के लिये आगे आना चाहिए. हमें मिलकर कोविड-19 को हराना है. इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन भी करना होगा.

कश्यप दल के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने बताया कि उनके द्वारा आज छठवें दिन गरीब लोगों को तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. वह प्रतिदिन एक हजार के करीब लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

हरिद्वार: कोरोना से मरने वाले दिल्ली के 400 लावारिसों की अस्थियां आज हरिद्वार के सती घाट पर पूरे विधि-विधान से गंगा में विसर्जित की गईं. कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उनके परिजन डर से उनकी अस्थियों को लेकर नहीं गए. इसके चलते उनकी अस्थियां विभिन्न श्मशान घाटों पर लावारिस पड़ी हुई थीं.

लावारिस शवों का अस्थि विसर्जन

ऐसे ही 400 शवों की अस्थियों को श्रीराजमाता झंडेवाला मंदिर के स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने अपने अनुयायियों के साथ दिल्ली के विभिन्न श्मशान घाटों से एकत्र किया. उनकी मुक्ति के लिए हरिद्वार के कैलाश गली आश्रम में ले आए. यहां पर भजन-कीर्तन करने के बाद सभी अस्थियों को सती घाट कनखल पर गंगा में विसर्जित किया गया.

सभी अस्थियों का विसर्जन ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद स्वामी राजेश्वरानन्द ने गंगा में किया. स्वामी राजेश्वरानन्द ने संकल्प लिया है कि वह कोरोना पीड़ितों की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कोरोना से हुई मौतों के बाद लावारिस अस्थियों का विसर्जन का कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है. आपको बता दें कि स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज कोरोना पीड़ितों की सेवा करते हुए खुद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और वे कोरोना से जंग जीतने के बाद फिर से कोरोना पीड़ितों की सेवा में जुट गए हैं. इस कार्य में स्वामी जी के अनुयायी भी उनका साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर में पस्त हुआ उद्योग जगत, सरकार से चाहिए 'संजीवनी'

कोरोना संक्रमण अभी भी जारी है. हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है. इससे कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. वहीं दूसरी ओर दिहाड़ी मजदूरी वाले तबके के सामने एक बार फिर से रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

वहीं कोरोना काल में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी लोगों की मदद के लिये कई अभियान चलाये जा रहे हैं. प्रतिदिन ये संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया करवा रही हैं. ऐसा ही एक अभियान कश्यप समाज दल द्वारा हरिद्वार के ऋषिकुल पुल के पास चलाया जा रहा है. यहां पिछले 6 दिनों से गरीब और असहाय लोगों को भोजन दिया जा रहा है. इस दौरान हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने संस्था के इस अभियान में पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया.

अनीता भारती ने कश्यप दल के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में इसी तरह सामाजिक संस्थाओं को जरूरतमंदों के लिये आगे आना चाहिए. हमें मिलकर कोविड-19 को हराना है. इसलिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सही तरीके से पालन भी करना होगा.

कश्यप दल के अध्यक्ष अरुण कश्यप ने बताया कि उनके द्वारा आज छठवें दिन गरीब लोगों को तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. वह प्रतिदिन एक हजार के करीब लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.