रुड़की: सोमवार को भगवानपुर थानाक्षेत्र के मानुबास गांव में मामूली विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुआ है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चलाए गए. इस विवाद के चलते दोनों पक्षों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराते हुए घायलों को मेडिकल के लिए रूडकी सिविल अस्पताल भेज दिया है.
बता दें कि रुड़की के भगवानपुर थानाक्षेत्र के मानुबास गांव में किसी बात को लेकर दो परिवारों के बीच कहासुनी हो गई, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की लाठी, डंडे और धारदार हथियार चलने लगे और मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
पढ़ें- खटीमा: सितारगंज में फटा कोरोना बम, कंटेनमेंट जोन में 41 और लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि भगवानपुर थानाक्षेत्र के गांव में आपसी विवाद में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, अब तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे कि कार्रवाई की जाएगी.