हरिद्वारः कोरोनाकाल में खून की बड़ी किल्लत देखी जा रही है. संक्रमण के डर से युवा रक्तदान करने से डर रहे हैं. इसी बीच अब सरकार ने भी जनता से आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है. ब्लड बैंक की स्टाफ नर्स राखी का कहना है कि ब्लड डोनेशन कैंपों में कोरोना के डर से लोग रक्तदान के लिए नहीं आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले कैंप में 70 से 80 यूनिट रक्तदान किया जाता था, लेकिन अब 20 से 25 यूनिट खून आ रहा है जबकि ब्लड डोनेशन में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखकर ही ब्लड लिया जा रहा है. ब्लड डोनेट करने वालों से एंटीजन टेस्ट निगेटिव आने पर ही ब्लड लिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः एलोपैथी के बाद रामदेव के डॉक्टरों पर विवादित बयान पर भड़का IMA, गिरफ्तारी की मांग
हरिद्वार में खून की उपलब्धता में कमी को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. राज्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सरकार इस दिशा में कदम उठा रही है. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वह भी इस आपदा की घड़ी में रक्तदान के लिए बिना डर आगे आएं, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.