रुड़की/लक्सर: किसानों की समस्या और संगठन के विस्तार को लेकर भाकियू (तोमर) ने रुड़की के रामपुर चुंगी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी 26 नवंबर को देहरादून में किसान महापंचायत का ऐलान किया. जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.
भारतीय किसान यूनियन तोमर (Bharatiya Kisan Union Tomar) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर (BKU Tomar National President Sanjeev Tomar) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन संगठित होने का नाम है. भाकियू तोमर किसान हितों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करती है. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि आगामी 26 नवंबर को देहरादून में संगठन किसान महापंचायत करेगा. जो किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर की जाएगी.
देहरादून किसान महापंचायत में बढ़ती महंगाई (Dehradun Kisan Mahapanchayat), बकाया गन्ना भुगतान, डीजल के बढ़ते दाम, बिजली के दामों में वृद्धि को लेकर बात की जाएगी. उन्होंने कहा किसानों की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर संगठन हमेशा तत्पर रहा है. उन्होंने सभी से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया.
सयुंक्त किसान मोर्चा आंदोलन को लेकर रणनीति तैयारः भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (BKU Spokesperson Rakesh Tikait) के आह्वान पर अब एमएसपी और बिजली-पानी के साथ यूपी में सरकार ने टैक्टर पर लगाए बैन को लेकर 26 नवंबर को बड़ा आंदोलन करने की रणनीति बनाई जा रही है. लखनऊ और देहरादून में होने वाले आंदोलन में हजारों किसान शामिल होंगे. किसानों का कहना है कि एमएसपी लागू करने और ट्यूबवेल पर मीटर व्यवस्था का विरोध समेत अन्य मुद्दों के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः लक्सर की किसान पंचायत में गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल तय करने की मांग