ऋषिकेश: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी में मारे गए किसानों की अस्थियां लेकर भारतीय किसान यूनियन के लोग आज हरिद्वार पहुंचे. पूरे विधि-विधान के साथ 4 किसानों और एक पत्रकार की अस्थियां ब्रह्मकुंड हर की पैड़ी पर विसर्जित की गईं. इससे पहले भारतीय किसान यूनियन किसानों की अस्थियां लेकर वीआईपी घाट पहुंची. जहां से पैदल चलकर सभी किसान ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी पर पहुंचे.
किसानों की अस्थियां विसर्जित करने के बाद भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार हिटलर शाही कर रही है. देश में केवल चार ही उद्योगपति नजर आते हैं. किसान, बेरोजगार और अन्य छोटे व्यापारी उनको नजर नहीं आते हैं. योगी और मोदी की सरकार लगातार किसानों का दमन करती चली आ रही है.
पढ़ें- लखीमपुर में मारे गए किसानों की अस्थि कलश यात्रा पहुंची लक्सर, दी गई श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि समय आने पर किसान बदला जरूर लेंगे. इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय पाल शास्त्री ने कहा कि वीआईपी घाट पर मारे गए किसानों की याद में अरदास की गई, जिसके बाद हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर उनकी अस्थियां विसर्जित दी गईं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार तानाशाह सरकार है और इसकी मानसिकता इस घटना के बाद से ही देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारा जवाब दिया जाएगा.