रुड़की: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को श्री राममंदिर के भव्य निर्माण के लिए धन संग्रह रैली निकाली. रुड़की से बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा ने धन संग्रह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली डीएवी कॉलेज के मैदान से शुरू होकर सरस्वती विद्या मंदिर के मैदान पर जाकर समाप्त हुई.
पढ़ें- रेलमंत्री पीयूष गोयल ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, ट्रेन को दिखा सकते हैं हरी झंडी
इस रैली का उद्देश्य अयोध्या में श्री राममंदिर के भव्य निर्माण के लिए धन संग्रह करना था, ताकि सब अपना सहयोग दे और अयोध्या में पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो. धन संग्रह रैली के दौरान शहर भर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
इस दौरान विधायक बत्रा ने कहा कि रैली का उद्देश्य आयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए धन संग्रह करना है. ताकि राम मंदिर निर्माण में सभी अपना योगदान दे सके. आज पूरा देश श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर उत्सुक है. सभी इस यज्ञ में अपनी आहुति देने चाहते हैं.