हरिद्वार: आज (25 जून) कांग्रेस ने सुभाष घाट पर कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर उपवास किया. जिसके बाद उसी स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया. साथ ही ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चार भी कराया गया.
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के उपवास रूपी नाटक की निंदा की गयी. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि इस देश में जो लोग लोकतंत्र के विशुद्ध रूप से हत्यारे हैं, उनको यह अधिकार किसने दिया कि वह विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरकी पौड़ी पर आकर उपवास करें. उन्होंने कहा आज कांग्रेस को अपने इस उपवास के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
पढ़ें- थर्ड वेव से पहले पूरी हों सभी व्यवस्थाएं, CM तीरथ ने दिये ये निर्देश
भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कांग्रेस की दूषित मानसिकता वाले प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने बड़ी संख्या में आकर के इस स्थान को अपवित्र करने का कार्य किया है. एक ओर पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा था, वहीं कांग्रेस जनता से लड़ाई और धरने-प्रदर्शन में मस्त थी. भाजपा कार्यकर्ता जहां सेवा ही संगठन के माध्यम से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहे थे, वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने प्रदर्शन कर रहे थे.