हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर भाजपा ने अपने चुनावी कार्यक्रम जारी किए हैं. इसी के तहत भाजपा द्वारा प्रदेश भर में विजय संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. इसकी शुरुआत 18 दिसंबर (शनिवार) को हरिद्वार से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.
भाजपा उत्तराखंड में अपने चुनावी अभियान के तहत विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर शनिवार को हरिद्वार के पंतदीप पार्किंग से करने जा रही है. इसकी शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की जाएगी. इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंतदीप पार्किंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ होगा, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई तुलसी चौक पर संपन्न होगी.
ये भी पढ़ेंः BJP के विजय संकल्प यात्रा रथों का आज हर की पैड़ी पर पूजन, 18 को नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी
शनिवार को होने वाली भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरे शहर को झंडे, बैनर और होर्डिंग से सजाया गया है. वहीं, पंतदीप पार्किंग में भी जनसभा की तैयारियां की जा रही हैं.
कौशिक ने की रथों की पूजाः 18 दिसंबर को हरिद्वार से शुरू होने जा रही भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है. शुक्रवार को हरिद्वार के हर की पैड़ी पर विजय संकल्प यात्रा के रथों की पूजा की गई. गंगा पूजन के बाद नारियल फोड़कर सांकेतिक रूप से यात्रा का श्रीगणेश किया गया. शनिवार को पंतदीप पार्किंग से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रथों को रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः टिहरी के कंडीसौड़ में CM धामी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस को लिया आडे़ हाथ
रथों के गंगा पूजन के अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा ने अपने विधानसभा चुनाव की शुरुआत कर दी है और प्रदेश भर में जाने वाली इस विजय संकल्प यात्रा में अलग-अलग पड़ावों पर भाजपा के कई बड़े नेता जिनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर आदि शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में जा रहे इन रथों के माध्यम से भाजपा लोगों के विचार और उनकी मांगों का संकलन करेगी और अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में यात्रा 18 दिसंबर से हरिद्वार से प्रारंभ होकर उत्तरकाशी में समाप्त होगी. दूसरे चरण की यात्रा 19 दिसंबर को बागेश्वर से शुरू होकर खटीमा में समाप्त होगी.