हरिद्वार: आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा विश्व योग कर रहा है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार के शक्ति आश्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योगी रजनीश के सानिध्य में मात्र 5 लोगों के साथ योग किया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कनखल स्थित आदिशक्ति योग मंदिर में योग गुरु योगी रजनीश के सानिध्य में योगाभ्यास किया.
मदन कौशिक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जवानों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, तब हम कहते थे कि भारत विश्व गुरु बनेगा. यह फैसला कहीं न कहीं उस ओर इशारा करता दिखाई दे रहा है.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बाबा रामदेव ने हरिद्वार में किया योग अभ्यास
मदन कौशिक के साथ योग कर रही छात्रा ने कहा कि योग आज के समय में कोविड और ऑनलाइन क्लास से छात्रों के दिमाग पर पड़ रहे दवाब को कम करता है.