हरिद्वार: अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की प्रेस वार्ता में अनुशासनहीनता देखने को मिली है, जहां देर से आने पर हरिद्वार बीजेपी के जिलाध्यक्ष को फोन पर अनुशासन का पाठ पढ़ाया.
शुक्रवार को हरिद्वार में चल रहे बीजेपी के मंडल वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन था. प्रेम नगर आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम से पहले प्रेस वार्ता करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भगत तो निर्धारित समय पर ठीक साढ़े बारह बजे प्रेस क्लब पहुंच गए थे, लेकिन हरिद्वार बीजेपी के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान प्रेस वार्ता में लगभग एक घंटे की देरी से पहुंचे.
पढ़ें- महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
पहले तो भगत ने करीब आधे घंटे तक चौहान का इंतजार किया, लेकन जब वे नहीं आए तो उन्होंने उनके बिना ही प्रेस वार्ता शुरू कर दी. इतना ही नहीं प्रेस वार्ता करने से पहले बंशीधर भगत ने जयपाल सिंह चौहान को फोन कर नाराजगी जाहिर की और समय का ध्यान रखने की नसीहत भी दी.
हालांकि, प्रेस वार्ता के बाद बंशीधर भगत ने कहा कि जिलाध्यक्ष का कार्यक्रम उनके कार्यक्रम से दूर था. कार्य्रक्रम में कार्यकर्ताओं को भी संतुष्ट करना होता है. इसीलिए वे शायद लेट हो गए, लेकिन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें समय पर पहुंचना चाहिए था.
प्रेस वार्ता शुरू होने के कुछ देर बाद ही जयपाल सिंह भी दौड़ लगाते हुए प्रेस क्लब पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम था. इसीलिए वो लेट हुए है, ये उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष उन्हें गाइड करते हैं.