हरिद्वारः दिल्ली से पौड़ी इगास बग्वाल कार्यक्रम में शिकरत करने जा रहे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के तौर पर इगास बग्वाल पर्व के लिए उनके गांव कोट जा रहे हैं.
बता दें कि कुछ समय से सांसद अनिल बलूनी का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, जिसके चलते वे अस्पताल में भर्ती है. अनिल बलूनी ने उत्तराखंड से बाहर रह रहे प्रवासियों से अपने गांव आकर इगास बग्वाल पर्व मनाने का आह्वान किया था.
ये भी पढ़ेंःप्रेमचंद अग्रवाल ने गैरसैंण में विधानसभा सत्र किये जाने की जताई इच्छा, कहा- सरकार लेगी आखिरी निर्णय
वहीं, अनिल बलूनी के अस्वस्थ होने के चलते संबित पात्रा अब उनके प्रतिनिधि के तौर पर उनके गृहक्षेत्र में इगास बग्वाल पर्व मानने जा रहे हैं. इस मौके पर संबित पात्रा ने कहा कि उत्तराखंड से बाहर रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियों को अपने गांव आकर लोकपर्व मनाना चाहिए .