ETV Bharat / state

बीजेपी नेता ने चकबंदी विभाग के 22 अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

जगजीवन राम का आरोप है कि चकबंदी विभाग के 22 अधिकारियों के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. बावजूद उसके उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

जगजीवन राम
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 12:01 AM IST

रुड़की: बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष जगजीवन राम ने भ्रष्टाचार के मामले में चकबंदी विभाग के 22 अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वो शांत नहीं बैठंगे. उन्होंने आंदोलन तक की चेतावनी दी है.

जगजीवन राम ने बताया कि चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके ग्राम सभा की करीब 3100 बीघा जमीन भूमाफियाओं के नाम कर दी. जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. इस मामले में उन्होंने नैनीताल हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी. कोर्ट ने हरिद्वार एसएसपी का जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. जांच के बाद 22 लोगों के खिलाफ बहादराबाद थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

अब जगजीवन राम का कहना है कि सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो रखा है. बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सभी आरोपी अपने कार्यालय में काम कर रहे है. जगजीवन राम ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर इन अधिकारियों का मुंह काला करेंगे.

रुड़की: बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष जगजीवन राम ने भ्रष्टाचार के मामले में चकबंदी विभाग के 22 अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वो शांत नहीं बैठंगे. उन्होंने आंदोलन तक की चेतावनी दी है.

जगजीवन राम ने बताया कि चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके ग्राम सभा की करीब 3100 बीघा जमीन भूमाफियाओं के नाम कर दी. जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. इस मामले में उन्होंने नैनीताल हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी. कोर्ट ने हरिद्वार एसएसपी का जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. जांच के बाद 22 लोगों के खिलाफ बहादराबाद थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

अब जगजीवन राम का कहना है कि सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो रखा है. बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सभी आरोपी अपने कार्यालय में काम कर रहे है. जगजीवन राम ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर इन अधिकारियों का मुंह काला करेंगे.

Intro:भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष जगजीवन राम ने चकबंदी के 22 अधिकारियों पर एसआईटी द्वारा जांच कर मुकदमा लिखाए जाने के बाद टीम में मौजूद अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सभी अधिकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी और अभी जो भी और आरोपी इस मामले में संलिप्त पाए जाते हैं उन पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।


Body:दरअसल आपको बता दें कि भाजपा अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम ने आज एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चकबंदी विभाग में कुछ अफसर अपने पदों से बड़े पदों पर आसीन होकर कई तरह के गैर कानूनी काम कर रहे हैं अब बेलडा गांव के ग्राम प्रधान सहित चकबंदी के 22 अधिकारियों पर बहादराबाद थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है पर बावजूद उसके सभी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सभी अधिकारी अभी इसी तरह काम करते रहे और उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर इन अधिकारियों का मुंह काला करेंगे। बाइट - जगजीवन राम ( जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति)


Conclusion:जगजीवन राम ने बताया कि बेलडा गांव के प्रधान सचिव और चकबंदी के अधिकारियों की मिलीभगत से गांव की लगभग 31 सो बीघा जमीन को भू माफियाओं के नाम कर दी गई है जिसमें करोड़ों रुपयों का घोटाला सामने आया है उन्होंने इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका डाली थी जिस पर एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था और जांच के बाद 22 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.