रुड़की: बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष जगजीवन राम ने भ्रष्टाचार के मामले में चकबंदी विभाग के 22 अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जब इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती वो शांत नहीं बैठंगे. उन्होंने आंदोलन तक की चेतावनी दी है.
जगजीवन राम ने बताया कि चकबंदी विभाग के कुछ अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करके ग्राम सभा की करीब 3100 बीघा जमीन भूमाफियाओं के नाम कर दी. जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है. इस मामले में उन्होंने नैनीताल हाई कोर्ट में एक याचिका डाली थी. कोर्ट ने हरिद्वार एसएसपी का जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. जांच के बाद 22 लोगों के खिलाफ बहादराबाद थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
अब जगजीवन राम का कहना है कि सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज हो रखा है. बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सभी आरोपी अपने कार्यालय में काम कर रहे है. जगजीवन राम ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर इन अधिकारियों का मुंह काला करेंगे.