हरिद्वार: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, अब ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने भी एहतियातन अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
आपको बता दें की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना जांच कराया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सीएम ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की थी. वहीं, हरिद्वार के ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें: फौजी के खाते से ठगों ने उड़ाए 60 हजार, शिकायत दर्ज
विधायक सुरेश राठौर ने सीएम तीरथ सिंह रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा की सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी वह लगातार वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. वह हरिद्वार महाकुंभ कार्यों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री का मुख्य फोकस इस समय सिर्फ और सिर्फ हरिद्वार महाकुंभ को सुरक्षित, सुंदर और भव्य बनाना है.