ETV Bharat / state

हरिद्वार: BJP नेता के परिजनों की गुंडई, रोडरेज में बाइक सवार को पीटा, देखें वीडियो - यात्रियों को पेट्रोल पंप पर पीटा

हरिद्वार में सहगल परिवार का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें सरेराह एक बाइक सवार की पिटाई की जा रही है. दरअसल, बीजेपी से ताल्लुख रखने वाले परिवार की कार से पीछे से आ रही एक बाइक हल्की सी लग गई थी, बस फिर क्या था धड़ाधड़ गाड़ी से उतरे नेता के परिजन और उसके दोस्तों ने बाइक सवार की जमकर धुनाई कर दी.

BJP leader Family member beaten bike rider
बाइक सवार युवक की पिटाई
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 11:11 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी नेता के परिवार की हनक थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार शाम को भी बीजेपी नेता के बेटे और उसके साथियों ने सरेराह एक बाइक सवार युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक की बस इतनी गलती थी कि उसकी बाइक कार से छू गई थी. जिसे देख बीजेपी नेता के परिजन बल्कि, उसके दोस्तों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी.

हरिद्वार में पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार ने सहगल परिवार को गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया है. ऐसा हम नहीं, बल्कि बीते 1 महीने में आए मामलों को देखकर तो यही लग रहा है. बीते 1 मई को जिस तरह से पहले यात्रियों को पेट्रोल पंप पर पीटा गया और आज एक बार फिर से सहगल पेट्रोल पंप के मालिक ने रानीपुर मोड स्थित एक युवक को सिर्फ इसलिए पीटना शुरू कर दिया, क्योंकि उसकी बाइक सहगल साहब की गाड़ी से हल्की सी टकरा गई थी.

BJP नेता के परिजनों की गुंडई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

हैरानी की बात ये है कि अकेले युवक को कई लोग पीट रहे थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव का प्रयास तक नहीं किया. हालांकि, मारपीट करने वालों में से ही एक युवक ने मार खा रहे बाइक सवार को छुड़ाया और उसे वहां से चलता कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरल

बता दें कि कुछ दिन पहले बस स्टैंड के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी इसी बीजेपी नेता के परिजनों ने एक यात्री की सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी थी कि उसने गलत जगह तेल डलवाने के लिए गाड़ी लगा दी थी. जिसके बाद इस बीजेपी नेता के बेटे और उसके कर्मियों ने लाठी-डंडों से कार सवार की धुनाई की थी. गुरुवार को भी हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सफेदपोश होने की वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा पा रही है.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी नेता के परिवार की हनक थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार शाम को भी बीजेपी नेता के बेटे और उसके साथियों ने सरेराह एक बाइक सवार युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक की बस इतनी गलती थी कि उसकी बाइक कार से छू गई थी. जिसे देख बीजेपी नेता के परिजन बल्कि, उसके दोस्तों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी.

हरिद्वार में पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार ने सहगल परिवार को गुंडागर्दी का लाइसेंस दे दिया है. ऐसा हम नहीं, बल्कि बीते 1 महीने में आए मामलों को देखकर तो यही लग रहा है. बीते 1 मई को जिस तरह से पहले यात्रियों को पेट्रोल पंप पर पीटा गया और आज एक बार फिर से सहगल पेट्रोल पंप के मालिक ने रानीपुर मोड स्थित एक युवक को सिर्फ इसलिए पीटना शुरू कर दिया, क्योंकि उसकी बाइक सहगल साहब की गाड़ी से हल्की सी टकरा गई थी.

BJP नेता के परिजनों की गुंडई.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद कार चालक की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

हैरानी की बात ये है कि अकेले युवक को कई लोग पीट रहे थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव का प्रयास तक नहीं किया. हालांकि, मारपीट करने वालों में से ही एक युवक ने मार खा रहे बाइक सवार को छुड़ाया और उसे वहां से चलता कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बीजेपी नेता और पत्नी ने युवक को सरेआम पीटा, VIDEO वायरल

बता दें कि कुछ दिन पहले बस स्टैंड के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी इसी बीजेपी नेता के परिजनों ने एक यात्री की सिर्फ इस बात पर पिटाई कर दी थी कि उसने गलत जगह तेल डलवाने के लिए गाड़ी लगा दी थी. जिसके बाद इस बीजेपी नेता के बेटे और उसके कर्मियों ने लाठी-डंडों से कार सवार की धुनाई की थी. गुरुवार को भी हुई इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सफेदपोश होने की वजह से पुलिस भी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा पा रही है.

Last Updated : Jun 2, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.