हरिद्वार: शनिवार को नगर निगम कार्यकारिणी और विकास समिति के चुनावों के लिए टाउन हॉल में बैठक आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर नोक-झोंक हुई. देखते ही देखते ये नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष एक दूसर के काफी नजदीक आ गये. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईं. हंगामा करते कई पार्षद तो ऐसे थे जिन्होंने मास्क तक नहीं लगाया था.
इस हंगामे के दौरान नगर आयुक्त ने कई बार बीच बचाव की कोशिश करते हुए पार्षदों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन किसी ने भी नगर आयुक्त की एक नहीं सुनी.
पढ़ें- असम: अब माकुम में गैस रिसाव, दहशत में ग्रामीण
वहीं, जब पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर सवाल पूछे तो जवाब में नगर आयुक्त ने कहा बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और मास्क न लगाने वालों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी की जा रही है जो व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसे दंडित किया जाएगा.