रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चार बाइक चोरी के आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि बीती 26 सितंबर को सपरपुर निवासी अंजली सिंह पुत्री सुखपाल सिंह ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक उसका पर्स और मोबाइल छीनकर फरार हो गए हैं. जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. मुखबिरों को एक्टिव किया गया. पुलिस टीम जब सलियर बैरियर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाले युवक चोरी की मोटरसाइकिल पर माधोपुर गांव के पास हाइवे से सलियर की ओर आ रहे हैं.
पढ़ें- अटल को याद कर चुनावी तान भी छेड़ गए PM, कहा- राज्य बनाने के लिए उठाया था कदम
तभी पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आ रहे चार युवकों को रोका. जब युवकों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने मोटरसाइकिलें चोरी करना व पूर्व में की गई पर्स, मोबाइल छीनने की घटना को कुबूल किया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं.
पढ़ें- केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने योजनाओं की ली जानकारी, निर्वाचन आयोग को लिखेंगे पत्र
पकड़े गए आरोपियों में 2 आरोपी राहुल उर्फ चुन्नू, अनूप उर्फ लुप्पी माहेश्वरी थाना भगवानपुर के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा आरोपी बृजेश, कुरड़ी, थाना देवबंद का निवासी है. चौथा आरोपी योगेश ढिंडावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.