रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाजूहेड़ी गांव के पास गंगनहर किनारे बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक से बटुआ छीन लिया. जिसके बाद मौके से आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बटुए में सात हजार रुपये की नकदी और आधार कार्ड था. वहीं, युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, कलियर निवासी फरमान बाजूहेड़ी स्थित ईंट भट्टे से पैदल ही वापस आ रहा था. कुछ दूर चलने के बाद वह गंगनहर में हाथ मुंह धोने लगा, जिसके बाद वह सड़क किनारे खड़ा होकर अपना बटुआ ठीक करने लगा. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने उसका बटुआ छीन लिया. इस दौरान फरमान ने उन्हें रोकने का प्रयास किया भी किया लेकिन बदमाश उसे धक्का देकर वहां से फरार हो गए.
पढ़ें- चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 75 डॉक्टर तैनात, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई
फरमान ने बताया कि उसके बटुए में सात हजार रुपए की नकदी, आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात थे. फरमान के मुताबिक, बाइक पर जिस बदमाश ने उसका बटुआ छीना था, उसे वह पहचानता है, वहीं उसने शोर मचाकर उनका पीछा करने का भी प्रयास किया. लेकिन बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
वहीं, इस मामले में फरमान ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि एक बदमाश नईम नामक निवासी कलियर था. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में नईम समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. पिरान कलियर थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि बदमाशों की जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.