हरिद्वार: भट्टीपुर बिजली घर के सामने कुछ बाइक सवार युवकों ने एक युवक की सरिए और बेल्ट से पिटाई कर दी. आरोपी युवक के पास से 23 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पथरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम दो लूट की घटना सामने आई है. इन घटनाओं को बाइक सवार युवकों ने अंजाम दिया है. पथरी थाना क्षेत्र के भट्टीपुर बिजली घर के सामने अपनी बाइक से जा रहे युनुस को कुछ बाइक सवार युवकों ने पीटा और 23 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए.
पूर्व ग्राम प्रधान मो. सादाब का कहना है कि भट्टीपुर बिजली घर सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित युवक द्वारा उसे फोन किया गया, उसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित युवक के पास 23 हजार रुपए भी थे. कई बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने पीड़ित को रोकने की कोशिश की. जब वह नहीं रुका तो बड़ी ही बेरहमी से युवक को पीटा और पैसे लूट कर फरार हो गए. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:चुनौतियों के लिए तैयार सेना के नये 'शूरवीर', प्रथम पग पार कर भरी नई उड़ान
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता सुरक्षित नहीं है. क्योंकि 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. सामने धारीवाला से एक युवक आ रहा था. उसके साथ भी बाइक सवार युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई.