ETV Bharat / state

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत - bike rider died in road accident

बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक में फंसकर ही रह गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 कर्मी युवक को हॉस्पिटल ले गए,लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया.

Haridwar Bahadurabad Police Station
हरिद्वार बहादराबाद थाना
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:06 AM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते देर रात हाईवे पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर (Haridwar road accident) मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक में फंसकर ही रह गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 कर्मी युवक को हॉस्पिटल ले गए,लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया. हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना के बाद राहगीर घायल को एंबुलेंस में चढ़ाने के वजाय वीडियो बनाते नजर आए.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:45 बजे बाईपास पर स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल के पास रुड़की की ओर से हरिद्वार जा रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बुरी तरह से घायल हो गया और क्षतिग्रस्त बाइक में फंसा रहा. मौके पर पहुंचे 108 कर्मियों ने किसी तरह घायल युवक को निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन इससे पहले घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-हरिद्वार चंडी पुल पर हुआ भीषण हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

108 कर्मी धीरज ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू निवासी कनखल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है. घटना की जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दे दी गई है.

हरिद्वार: बहादराबाद थाना (Haridwar Bahadurabad Police Station) क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते देर रात हाईवे पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर (Haridwar road accident) मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक में फंसकर ही रह गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे 108 कर्मी युवक को हॉस्पिटल ले गए,लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचते ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया. हैरानी की बात यह रही कि दुर्घटना के बाद राहगीर घायल को एंबुलेंस में चढ़ाने के वजाय वीडियो बनाते नजर आए.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 12:45 बजे बाईपास पर स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल के पास रुड़की की ओर से हरिद्वार जा रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बुरी तरह से घायल हो गया और क्षतिग्रस्त बाइक में फंसा रहा. मौके पर पहुंचे 108 कर्मियों ने किसी तरह घायल युवक को निकाल कर प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन इससे पहले घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-हरिद्वार चंडी पुल पर हुआ भीषण हादसा, पुल से नीचे गिरा ट्रक, एक की मौत

108 कर्मी धीरज ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू निवासी कनखल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है. घटना की जानकारी बहादराबाद थाना पुलिस को दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.